बदायूँ।21 अप्रैल को नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बदायूं में आयोजित पांच दिवसीय शोध कार्यशाला का उद्घाटन समारोह अपराह्न 12:30 बजे सम्पन्न हुआ। यह कार्यशाला 21 अप्रैल से 26 अप्रैल तक चलेगी।
उद्घाटन सत्र
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसमें मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. आशीष कुमार सक्सेना, शोध निदेशक प्रो. मनवीर सिंह, आई.क्यू.ए.सी. संयोजक डॉ. विक्रांत उपाध्याय, कोर्स कोऑर्डिनेटर श्री प्रिंस विशाल दीक्षित, श्री आशीष कुमार गुप्ता एवं रिसोर्स पर्सन कैप्टन डॉ. संतोष कुमार सिंह ने भाग लिया।
प्रो. मनवीर सिंह ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, राजस्थान आदि राज्यों से जुड़े लगभग 200 प्रतिभागियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
प्राचार्य प्रो. आशीष कुमार सक्सेना ने कार्यशाला आयोजन समिति को बधाई देते हुए इसे महाविद्यालय के लिए ऐतिहासिक अवसर बताया और कहा कि इससे शोध की गुणवत्ता में निश्चित रूप से वृद्धि होगी।
प्रथम दिवस: द्वितीय सत्र
द्वितीय सत्र में कैप्टन डॉ. संतोष कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को शोध के सिद्धांतों, शोध समस्या के चयन, परिकल्पना निर्माण, गुणात्मक व मात्रात्मक शोध पद्धतियों तथा शोध के विविध पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। प्रतिभागियों के साथ अंतःक्रिया भी की गई।
इसके बाद डॉ. आशीष कुमार गुप्ता ने आगामी सत्रों की सहभागिता पूर्ण गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
समापन और सम्मान
प्रथम दिवस के समापन पर रिसोर्स पर्सन को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अंत में शोध निदेशक ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. सत्यम मिश्र, डॉ. मुन्ना कुमार वरुण, डॉ. संदीप नायक, रामप्रसाद वर्मा, डॉ. एम.एम. फरशोरी, डॉ. निहारिका रस्तोगी, डॉ. कमल सिंह सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जीवन कुमार सारस्वत ने किया।