
बदायूं। 30 अप्रैल:काशी समाज शिक्षा विकास संस्थान, बदायूं (उत्तर प्रदेश) द्वारा अक्षय तृतीया के अवसर पर जनपद के प्रमुख धार्मिक स्थलों—मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों तथा पांच विकास खण्डों की ग्राम पंचायतों में बाल विवाह रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान में पंडितों, मौलवियों और पादरियों ने संकल्प लिया कि वे 18 वर्ष से कम आयु की लड़की तथा 21 वर्ष से कम आयु के लड़के की शादी नहीं कराएंगे। यदि कोई ऐसा करता है तो वे उसके खिलाफ खड़े होंगे।

जन समुदाय से भी अपील की गई कि वे अपने नाबालिग बच्चों की शादी न करें। सभी धार्मिक स्थलों पर बाल विवाह न कराने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर संस्था की सचिव श्रीमती मीना सिंह, समन्वयक देवेंद्र पाल सिंह, प्रोग्राम मैनेजर गंगा सिंह, काउंसलर मनाली राठौर, और CSW सुनील कुमार, रूबी देवी, अनुपम, दुर्गा एवं अनिल कुमार उपस्थित रहे।
शकील भारती संवाददाता