बदायूं, 1 जुलाई।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिन समाजवादी छात्र सभा ने पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ मनाया। इस अवसर पर छात्र सभा के जिलाध्यक्ष जाहिद गाजी एडवोकेट ने अम्बेडकर पार्क में पौधारोपण कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
जाहिद गाजी एडवोकेट ने कहा कि अखिलेश यादव देश में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के जनक हैं और करोड़ों छात्रों, नौजवानों और किसानों के लिए उम्मीद की किरण हैं। हम सभी उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और उनके दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष चौधरी फैजान राईन, जिला उपाध्यक्ष रवि सागर, मोहम्मद सलमान, अर्जुन कश्यप, योगेश यादव, तस्लीम गाजी, मुकेश यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।