संभल। बहजोई अखिल भारतीय पंचायत परिषद (अराजनैतिक) की एक बैठक अजयपाल प्रधान के आवास पर आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अशोक जादौन का भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अजयपाल सिंह यादव ( प्रधान बमनपुरी कलां) को अखिल भारतीय पंचायत परिषद का जिलाध्यक्ष घोषित किया जिसका उपस्थिति सभी ग्राम प्रधानों ने अनुमोदन किया बैठक में अशोक जादौन ने नकुल प्रताप सिंह (पूर्व प्रधान चितौरा) को प्रदेश सचिव एवं कृष्ण कुमार बिट्टन (पूर्व प्रधान सादातबाड़ी) को मुरादाबाद मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया इस मौके पर जिलाध्यक्ष अजयपाल सिंह यादव ने इसरार सैफी ( प्रधान बिसारू) को जिला महासचिव मनोनीत किया। सभी पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र प्रदेश अध्यक्ष अशोक जादौन द्वारा दिया गया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अखिल भारतीय पंचायत परिषद के अतिरिक्त राष्ट्रीय स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों का कोई दूसरा संगठन नही है। कुछ लोगों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए अलग-अलग नामों से संगठन खड़े कर लिए हैं जिनका प्रदेश अथवा राष्ट्रीय स्तर पर न तो कोई कार्यालय हैं और न ही उन्होंने पंचायत हित में कोई कार्य किया है प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी भी पंचायत प्रतिनिधि का किसी प्रकार का शोषण नहीं होने दिया जाएगा और भारत सरकार द्वारा 73वें संविधान संशोधन विधेयक में प्रदत अधिकारों को राज्य सरकार से लागू कराने का कार्य संगठन द्वारा किया जाएगा ।
मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार ‘बिटट्न’ ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान दिलाना एवं उनकी आवाज उठाना उनकी प्राथमिकता होगी । जिला अध्यक्ष अजयपाल सिंह यादव द्वारा सभी उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं पंचायत प्रतिनिधियों का वैठक में आगमन पर आभार व्यक्त किया गया ।
बैठक की अध्यक्षता कुंवरपाल सिंह प्रधान चकरपुर ने तथा संचालन नकुल प्रताप सिंह एडवोकेट पूर्व प्रधान चितौरा ने किया ।
बैठक में होराम सिंह,प्रताप यादव, इस्तकार आलम, गिरिराज सिंह, गजेंद्र राणा, सोमपाल यादव, रामसेवक राणा, गेंदन सिंह, वलराम सिंह, प्रमोद यादव, पंकज शर्मा आदि ग्राम प्रधान व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे ।
