संभल । बहजोई मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बहजोई के कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए । योग शिविर का आयोजन नगर मे स्थित – सूरजमुखी नत्थूलाल शंखधार फार्म हाऊस में किया गया ।
योग शिविर को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेरठ प्रान्त के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राम वार्ष्णेय
ने कहा कि वैदिक काल में विद्यार्थी बड़े-बड़े ग्रंथों को कंठस्थ कर लेते थे। इसके पीछे उनकी योग साधना थी। वर्तमान में भी विद्यार्थियों को नियमित योग करना चाहिए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का यह प्रयास निश्चित ही युवाओं में योग जागरण का सार्थक प्रयास है।वर्तमान परिस्थिति में कोरोना वैश्विक महामारी से संघर्ष हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि के लिए योग महत्वपूर्ण है, हम सभी को नियमित योग करना चाहिए। ।्
योग का अभ्यास नेशनल खिलाड़ी एकांश गुप्ता दूवार कराया गया साथ ही दीपक टाइगर , मयंक छोटू , रजत, आयुष, आर्यन, अदित्य , एकांश, देव बब्बा,शास्वत, लव शर्मा
सुमित वार्ष्णेय, अनुराग, विनीत, अर्जुन, गोविंद, समीर, सारंग आदि उपस्थित
कार्यकर्ताओं ने योग किया।