अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कैंप लगाकर कराया वैक्सीनेशन

 

संभल। बहजोई मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बहजोई द्वारा बाबा ट्रेडिंग कम्पनी पुराना डाकखाना रोड, बहजोई में दो दिवसीय फ्री वैक्सीनेशन कैंप लगवाया गया। इस वैक्सीनेशन कैंप को सफल बनाने में नगर वासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेरठ प्रांत के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राम वार्ष्णेय भगतजी  ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है। वैक्सीन लगवाकर ही कोरोना के संक्रमण को कम किया जा सकता है अभाविप के जिला संयोजक (S.F.D) दीपक टाईगर ने कहा कि अभाविप कार्यकर्ता लगातार पिछले कई दिनों से सेवा कार्य में लगे हुए हैं। आयुष वार्ष्णेय  ने बताया कि इस शिविर में 350+ से अधिक लोगों ने पहुंचकर वैक्सीन की डोज लगवाई है।
नगर मंत्री रजत वार्ष्णेय ने बताया की विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन होने के साथ समाज सेवा के कार्यों के लिए तत्पर रहते है। इन्हीं सेवा कार्यों की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया।
समाजसेवी अनुज वार्ष्णेय ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति फैली भ्रांतियों से दूर रहकर अपने आपको सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है ।
इस कार्यक्रम में आयुष , रजत, दीपक, अनुज ,आधार, करन देव, राजेश शंकर राजू , विकास , नीरज
आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *