बदायूं, 8 अक्टूबर
भारतीय किसान यूनियन (असली गैरराजनैतिक) ने आरिफपुर नवादा बिसौली रोड स्थित अग्रवाल अरोमास प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया। किसानों का आरोप है कि फैक्ट्री मालिक हरी अग्रवाल लंबे समय से केमिकल युक्त गंदा पानी नेशनल हाईवे और किसानों के खेतों में छोड़ रहे हैं।

इस गंदे पानी से सड़क पर गड्ढे बन जाते हैं, वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते हैं और खेतों की जमीन बंजर हो रही है। किसानों का कहना है कि फैक्ट्री की वजह से पेड़-पौधे सूख रहे हैं, वातावरण दूषित हो रहा है और लोगों का जीवन खतरे में है। इसके अलावा, फैक्ट्री द्वारा सरकारी जमीन और पीडब्ल्यूडी की जगह पर कब्जा करने का भी आरोप लगाया गया।
किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि 10 दिनों के भीतर गंदे पानी का निकास बंद नहीं हुआ और कब्जा हटाया नहीं गया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा और न्यायालय में मानहानि का मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
धरने में सूरजपाल सिंह, हरीश सिंह, प्रताप सिंह, जसवीर यादव, राजपाल सिंह, सूर्य प्रताप यादव, महेश पाल सिंह, कलेक्टर सिंह यादव, अशोक कुमार सिंह सहित अनेक किसान शामिल हुए।


शकील भारती संवाददाता