अदीबा मरियम का पूर्ण स्कॉलरशिप के माध्यम से अमेरिका की विभिन्न कम्पनियों में चयन हुआ

बदायूं। 24 मई को आसिम सिद्दीकी मेमोरियल (पी. जी.) डिग्री कॉलेज बदायूं में एम.जे.पी. रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली व जॉन कैरल यूनिवर्सिटी, अमेरिका के संयुक्त प्रयास से चल रहे एन्तरपिन्योशिप कोर्स का दीक्षांत समारोह

आयोजित किया गयां। समारोह में रोहिलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति के प्रतिनिधि डा.आशुतोष प्रिया व डा. यतेन्द्र कुमार मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में अमेरिका से आये नासिम फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री याफूर हुसैन व नासिम फाउंडेशन के उपाध्यक्ष श्री अकरम

सैयद उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता आसिम सिद्दीकी कॉलेज के अध्यक्ष श्री नवेद सय्यद द्वारा की गई।
दीक्षांत समारोह में अदीबा मरियम, कोमल, नवेद ,अफनान, उमामा, साहिबा अमीर, शोएब, मेहरीन, दीपांशु सक्सेना, शिवेन्द्र कुमार, जैद सैफी, विकास बाबु गुप्ता, सबा सरताज, रय्यान कादरी ,जुबेरिया, आदि छात्र व छात्राओ को कोर्स कंपलीशन प्रमाण पत्र देकर मुख्य अतिथि डॉक्टर के. पी. सिंह, विशिष्ट अतिथि श्री याफूर हुसैन, श्री अकरम सैयद व कॉलेज के अध्यक्ष श्री नवेद सय्यद द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आसिम सिद्दीकी कॉलेज रोहिलखंड विश्वविद्यालय के सबसे अच्छे कॉलेजों में से एक है ये एक मात्र ऐसा कॉलेज है। जहां जॉन कैरल यूनिवर्सिटी, अमेरिका व रोहेेलखंड विश्वविद्यालय के संयुक्त प्रयास से विभिन्न कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। उन्होने ने कहा विश्वविद्यालय में इनोवेशन सैल व विजिनिश स्र्टाटअप प्रोग्राम चलाये जा रहे है। जिसके अन्तर्गत रूहेलखण्ड विश्वविद्यलय सभी छात्र-छात्राओं को विजिनिश स्र्टाटअप के लिये बढ़ावा दिया जा रहा है उन्होने ने

बताया जाॅन कैरल यूनिवसिटि व रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के सयुंक्त प्रयास के तहत सात लाख छात्र-छात्रों को विभिन्न कोर्सो से जुड़ने का अवसर प्रदान किया गया है।
विशिष्ट अतिथि श्री याफूद हुसैन व श्री अकरम सैयद ने समारोह की सराहना करते हुए छात्र व छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कॉलेज के अध्यक्ष श्री नवेद सय्यद ने कहा आसिम सिद्दीकी कॉलेज साल दर साल तरक्की के नए आयाम लिख रहा है। उन्होंने बताया की कॉलेज गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ छात्र छात्राओ के जॉब प्लेसमेंट पर भी कार्य कर रहे है। जिसके तहत कॉलेज के छात्र अब्दुल नवेद व अदीबा मरियम का पूर्ण स्कॉलरशिप के माध्यम से अमेरिका की विभिन्न कम्पनियों में चयन हुआ है। इसके अतिरिक्त अमेरिका व भारत की कई आई. टी. कंपनियों से जॉब प्लेसमेंट को लेकर करार हुआ है। जिसका लाभ बी. सी. ए. छात्र छात्राओं को मिलेगा।
अन्त में उन्होंने कहा कि हम सभी छात्र छात्राओं को कम बजट में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम व अच्छी शिक्षा प्रदान करने का प्रयास करते रहेंगे। मंच का संचालन महाविद्यालय की डाइरेक्टर श्रीमति जोया अली सैय्यद जी ने किया।
इस मौके पर कॉलेज के मैनेजर श्री जोहेब अली सय्यद, मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य श्री सलमान अहमद, श्री रोमान हाशमी व श्री सालिम फरशोरी , कॉलेज के प्राचार्य डॉ नजीबुल हसन खान, प्रवक्ता अफसार अहमद, अभिषेक कुमार सिंह, डॉ दिनेश सक्सेना, जेबा जमीर, डॉ मीना मिश्रा, तय्यबा खान, वर्षा वैश्य, पी.के. वर्मा, समरा साजिद , फारिहा हुसैन , रीतिका उमरा खान, मोहम्मद सोहेल, नावेद अहमद , सिमरन गुप्ता, अरविन्द कुमार , वसीम अहमद, फुवाद अख्तर , वसीम अहमद, शिफा उपस्थित रहे।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *