। (मृतक राकेश सिंह का फाइल फोटो)
बदायूं। मुजरिया थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ हाइवे पर गांव कोल्हाई के समीप एक पेट्रोप पंप के सामने कार ने बाइक सवार अधिवक्ता को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की अधिवक्ता राकेश उछलकर दूर जाकर गिरे हादसे में अधिवक्ता की मौके पर ही मौत हो गई। लेकिन टक्कर मारने के बाद कार सवार लोग मौके से भाग निकले। सूचना पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिवक्ता को सहसवान सीएचसी ले गई। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के गांव देहमी निवासी राकेश सिंह 55 वर्ष पुत्र जगराज सिंह अधिवक्ता थे। शनिवार दोपहर के समय वह बाइक से सहसवान कोर्ट किसी काम के सिलसिले में गए थे। वह अपना काम समाप्त करने के बाद बाइक से अकेले ही घर लौट रहे थे। इसी बीच मुजरिया क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ हाइवे पर गांव कोल्हाई के पीछे उनकी बाइक को पीछे से आई तेज रफ्तार अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। सिर में चोट लगने से उनकी मौत हो गई।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना,वीडियो वायरल
हादसे के बाद सीसीटीवी कैमरे का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार अधिवक्ता राकेश सिंह को टक्कर मारी। वीडियो देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। दावा किया जा रहा है कि दोनों कार नाधा में हुई अखिलेश यादव की जनसभा से लौट रही थी। जो एक सपा जिलाध्यक्ष की बताई जा रही है।