अधिवक्ता लव मोहन वार्ष्णेय ने की पैरवी, शिवकुमार को मिला इंसाफ

संभल । अलीगढ़ के डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने के लिए जिला उपभोक्ता आयोग संभल ने लगाया ₹200000 का जुर्माना ग्राम नाधोस निवासी शिवकुमार पुत्र श्री प्रेम शंकर का दिनांक 26 अप्रैल 2009 को ट्रैक्टर से गिरकर दुर्घटना हो गई थी जिससे उनके कूल्हे में चोट आई थी जिसके लिए उन्होंने प्राथमिक उपचार बहजोई में कराते हुए अपने शेष उपचार के लिए अलीगढ़ के शांति नर्सिंग होम रामघाट रोड में अपना इलाज कराने के किए गए जहां शांति

नर्सिंग होम के डॉक्टर द्वारा उनका इलाज कर कुल्हा जोड़ा गया जो सही प्रकार से नही जुड़ा था उसमें पास पड़ गया था जिस कारण उन्हें काफी परेशानी हुई और उन्होंने इसके संबंध में दिल्ली ,लखनऊ और संयुक्त चिकित्सालय मुरादाबाद को भी दिखाया और अपने इलाज में डॉक्टर द्वारा बरती गई लापरवाही की शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार के तत्कालीन मंत्री रामहेत भारती से की उनके द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुरादाबाद को एक टीम गठित कर मामले की जांच के लिए कहा गया तो मुख्य चिकित्साधिकारी की देखरेख में 5 सदस्य टीम का गठन कर जांच की गई तो जांच में पाया गया कि अलीगढ़ के डॉक्टर द्वारा इलाज में लापरवाही बरती गई है जिस कारण शिवकुमार का कुल्हा खराब हो गया है और उसे बदलने की सलाह पैनल के डॉक्टरो द्वारा दी गई परंतु अलीगढ़ के डॉक्टर ने शिव कुमार की कोई भी बात नहीं सुनी तब शिवकुमार ने अपने अधिवक्ता लव मोहन वार्ष्णेय द्वारा एक परिवाद जिला उपभोक्ता आयोग संभल में दर्ज किया गया जहां एक पक्षी आदेश डॉक्टर के विरुद्ध सुनाया गया तब डॉक्टर ने उसके विरुद्ध राज्य आयोग में अपील की राज्य आयोग द्वारा डॉक्टर की बात को सुनने के लिए जिला उपभोक्ता आयोग को आदेशित किया कि डॉक्टर का पक्ष सुनकर परिवाद को गुण दोष के आधार पर निस्तारित करने का निर्देश दिया गया जिस पर वादी के अधिवक्ता लव मोहन वार्ष्णेय ने अपना पक्ष मजबूती से रखने के कारण परिवादी को न्याय मिल सका और आयोग के अध्यक्ष राम अचल यादव व सदस्य आशुतोष ने अपना निर्णय सुनाते हुए डॉक्टर व उनकी इंश्योरेंस कंपनी को आदेशित किया कि वह सयुक्तता व पृथक पृथक परिवादी को ₹200000 चिकित्सा अपेक्षा हेतु क्षतिपूर्ति के रूप में तथा ₹200000 मानसिक कष्ट व आर्थिक हानि के मद में परिवाद संस्थान की तिथि से वास्तविक अदायगी तिथि तक 9% वार्षिक ब्याज सहित दो माह में अदा करें इसके अलावा विपक्षीगण परिवादी को ₹20000 बाद व्यय भी अदा करेंगे।

शकील भारती,ब्यूरो चीफ

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *