बदायूँ। ऑल इंडिया जमात ए सलमानी बदायूं सहसवान में समीक्षा बैठक हाजी अमीन सलमानी के आवास पर सलमानी समाज बैठक आयोजित की गई मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष मुख्तार सलमानी जिला महासचिव जाहिद सलमानी मौजूद रहे।
मुख्तार सलमानी ने कहा हम सभी में एक दूसरे का सम्मान होना करना चाहिए दुख दर्द में साथ रहना चाहिए इस्लाम सलमानी ने हमें आपसी मतभेद मिटाकर देश और समाज के प्रति मोहब्बत और भाईचारे से आगे बढ़ते रहना चाहिए छोटी-छोटी कमियों नजरअंदाज करें और आगे बढ़ते रहना चाहिए बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहिए हाजी अमीन सलमानी ने कहा सलमानी समाज को राजनीति में आगे आना चाहिए जो राजनीति पार्टी हमें सम्मान देगी सलमानी समाज उसी का साथ देगा
आने वाले लोकसभा के चुनाव में प्रदेश में सलमानी समाज की अहम भूमिका रहेगी जाहिद सलमानी ने कहा हम सबको साथ मिलकर रहना चाहिए साथ रहने से ही देश और समाज मजबूत हो सकता है।
इस मौके पर मौजूद नफीस सलमानी, सादिक सलमानी, अफजल सलमानी, आदि लोग मौजूद रहे।