संभाल। अपराधों पर अंकुश लग सके इसी के मद्देनजर संभल जनपद के थाना असमोली क्षेत्र में नई पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया एक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान नवनिर्मित चौकी एचौड़ा कम्बोह थाना असमोली का उद्घाटन व लोकार्पण अविनाश चंद्र अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली के कर कमलों से किया गया सबसे पहले उन्हें सलामी दी गई शलभ
माथुर पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद ने कहा संभल जनपद में अपराधों पर अंकुश लगे तथा लंबा क्षेत्र होने से लोग थाने तक नहीं आ पाते हैं। इसीलिए चौकी पर आकर अपनी समस्या बता सकते हैं। संबंधित चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मी व दरोगा उनकी समस्याओं को सुनेगा और चौकी से मामला हल ना होने पर जनता सीधे थाने से संपर्क कर सकते हैं। कोई भी अपराधी अब यह न समझे कि उसे छोड़ दिया जाएगा पुलिस की नजर अब चप्पे-चप्पे पर है । अपराधी अपराध करने से पहले एक बार सोच ले कि उसका अंजाम क्या होता है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता संबंधित चौकी से संपर्क कर सकता है। और उसकी समस्या समाधान होगा अवसर पर संभल के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र व अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जायसवाल अरुण कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी संभल आदि अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहा उपस्थित रहे।