संभल। बहजोई मातृ एवं नवजात शिशु मृत्यु दर कम करने के लिये स्वास्थ्य विभाग ने नई पहल की है। जिले के सभी 14 प्रसव केन्द्रों पर “माँ नवजात ट्रैकिंग एप्प“ (मंत्र) योजना लागू की जायेगी। ऐसे में स्टाफ नर्स को भर्ती गर्भवती/नवजात शिशु का समय, उपस्थिति, दिया गया उपचार व रैफर करने या न करने का कारण समेत अन्य जानकारी एप्प पर देनी होगी। इस उद्देश्य से सोमवार को सी0एम0ओ0 सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी/अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में नर्स मेन्टर/स्टाफ नर्स/ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक/बी0एम0सी0 यूनीसेफ को मंत्र एप्प पर डी0एम0सी0 यूनीसेफ/ जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्श दाता द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उपरान्त जिला संयुक्त चिकित्सालय, सामु0 स्वा0 केन्द्रों एवं प्रा0 स्वा0 केन्द्रों समेत 14 प्रसव केन्द्रों का डिजिटलाइजेशन हो जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी “डॉ0 अजय कुमार सक्सैना द्वारा बताया गया कि गर्भवती महिलाओं से जुड़ी सभी जाँच रिपोर्ट मंत्र एप्प पर लोड की जायेंगी जिससे जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य संबन्धी सटीक आँकड़े प्राप्त हो सकें। इस सम्बन्ध में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी “डॉ0 पंकज विश्नोई“ द्वारा जानकारी दी गई कि आनलाइन निगरानी होने से स्टाफ नर्स के कार्य करने में आसानी के साथ संस्थागत प्रसव की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिलेगा तथा जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्श दाता “श्री के0पी0 सिंह“ ने जानकारी दी कि 05 दिसम्बर को लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा मंत्र एप्प का शुभारम्भ किया जा चुका है। अब जिले में चल रहे प्रसव केन्द्रों को माँ नवजात ट्रैकिंग एप्प से जोड़ा जा रहा है। प्रशिक्षण में श्री संजीव राठौर, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, श्री महेश गौतम, अपर शोध अधिकारी, मो0 अनस, प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर “चाई“ द्वारा प्रशिक्षण को सफल बनाने हेतु सहयोग प्रदान किया गया।
“ माँ नवजात ट्रैकिंग एप्प बनेगा वरदान, बचेगी जच्चा-बच्चा की जान“