बदायूं।जिले के सहसवान कस्बे में अब नीट (NEET) की तैयारी के लिए कोटा जैसी सुविधाएं मिलेंगी। शहीन अकैडमी ने घोषणा की है कि वह कम शुल्क में नीट की कोचिंग प्रदान करेगा। इससे जिले के छात्रों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, खासकर उन गरीब परिवारों के बच्चों को जो आर्थिक कारणों से कोटा जैसे शहरों में जाकर पढ़ाई नहीं कर सकते।
शहीन अकैडमी के अध्यक्ष कलीमुल हाफ़िज़ ने जानकारी देते हुए बताया कि बदायूं शिक्षा के क्षेत्र में काफी पीछे रहा है। ऐसे में यह पहल छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए की जा रही है। अकैडमी में छात्राओं के लिए हॉस्टल की भी व्यवस्था की गई है, और बदायूं शहर से सहसवान तक परिवहन (बस) की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
नीट कोचिंग में प्रवेश के लिए शहीन अकैडमी एक स्कॉलरशिप परीक्षा आयोजित कर रही है, जो कि 29 जून (रविवार) को प्रातः 10 बजे बदायूं के राजाराम इंटर कॉलेज में होगी। इच्छुक छात्र-छात्राएं फॉर्म भरकर इस स्कॉलरशिप एग्जाम में सम्मिलित हो सकते हैं।
यह पहल बदायूं के छात्रों को उनके सपनों को साकार करने का एक सशक्त अवसर प्रदान करेगी।