
– कामकाजी लोगों की सुविधा के लिए लिया गया निर्णय
– जिला अस्पताल और चंदौसी सीएससी पर मिलेगी सुविधा
संभल । (बहजोई) काम की व्यस्तता के कारण आप कोविड का टीका नहीं लगवा पा रहे हैं तो आपके लिए यह अच्छी खबर है। ऐसे लोगों के लिए सुबह 8 से रात 10 बजे तक वैक्सीनेशन की सुविधा दी जा रही है। सोमवार से शुरू होने वाले सत्रों के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक किए जा सकते हैं।
15 नवंबर तक प्रदेश में 15 करोड का वैक्सीनेशन पार करने का लक्ष्य है। इसको ध्यान में रखते हुए कोविड वैक्सीनेशन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इस दौरान क्लस्टर अभियान की शुरुआत भी होने जा रही है।
संभल जिले में अब तक 9 लाख लोगों को पहली डोज लगाई गई है, जबकि 2.10 लाख लोगों को दूसरी डोज लगी है। उपलब्धि 60 प्रतिशत तक पहुंची है। इसको बढ़ाने के लिए राज्य स्तर पर निर्णय लिया गया है कि सुबह 8 से रात 10 बजे तक लोगों को टीकाकरण कराने की सुविधा दी जाए।
जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौसी में यह सुविधा रहेगी। यहां लोग सुबह 8 से रात 10 बजे तक कोविड वैक्सीनेशन करा सकेंगे। इसमें उन लोगों को सुविधा मिलेगी जो काम की व्यस्तता के कारण वैक्सीनेशन नहीं करा पा रहे हैं।