अब रात में भी होगा वैक्सीनशन


– कामकाजी लोगों की सुविधा के लिए लिया गया निर्णय
– जिला अस्पताल और चंदौसी सीएससी पर मिलेगी सुविधा

संभल । (बहजोई) काम की व्यस्तता के कारण आप कोविड का टीका नहीं लगवा पा रहे हैं तो आपके लिए यह अच्छी खबर है। ऐसे लोगों के लिए सुबह 8 से रात 10 बजे तक वैक्सीनेशन की सुविधा दी जा रही है। सोमवार से शुरू होने वाले सत्रों के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक किए जा सकते हैं।

15 नवंबर तक प्रदेश में 15 करोड का वैक्सीनेशन पार करने का लक्ष्य है। इसको ध्यान में रखते हुए कोविड वैक्सीनेशन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इस दौरान क्लस्टर अभियान की शुरुआत भी होने जा रही है।

संभल जिले में अब तक 9 लाख लोगों को पहली डोज लगाई गई है, जबकि 2.10 लाख लोगों को दूसरी डोज लगी है। उपलब्धि 60 प्रतिशत तक पहुंची है। इसको बढ़ाने के लिए राज्य स्तर पर निर्णय लिया गया है कि सुबह 8 से रात 10 बजे तक लोगों को टीकाकरण कराने की सुविधा दी जाए।

जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौसी में यह सुविधा रहेगी। यहां लोग सुबह 8 से रात 10 बजे तक कोविड वैक्सीनेशन करा सकेंगे। इसमें उन लोगों को सुविधा मिलेगी जो काम की व्यस्तता के कारण वैक्सीनेशन नहीं करा पा रहे हैं।

— वर्जन—
जिले में तेजी से वैक्सीनेशन बढ़ाने की कोशिश जारी है इस को ध्यान में रखकर दिल्ली के दो प्रमुख अस्पतालों में सुबह 8:00 से रात 10:00 बजे तक टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है।

 डॉ. पंकज विश्नोई, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, संभल

– वर्जन—

जिला अस्पताल और चंदौसी सीएससी पर रात 10 बजे तक ऑनलाइन और ऑन स्पॉट दोनों तरह से वैक्सीनेशन होगा। रविवार को सुबह 10 बजे से इन सत्रों पर स्लॉट बुक किए जा सकते हैं।

अरशद रसूल, वैक्सीन मैनेजर, संभल

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *