
बदायूँ।17 जनवरी को कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बदायूूँ में स्थिति सभागार कक्ष, बदायूँ में जे0एस0आई0 के सहयेाग से जिला स्तरीय ट्रेनर्स RISE Application के लिए प्रशिक्षण दिया गया। समय-समय पर होने वाले टीकाकरण कार्यक्रम में अपडेट एवं बदलाव के सम्बन्ध में ए.एन.एम. स्तर तक प्रािक्षण/जानकारी में भौतिक रूप से प्रशिक्षण देने में होने वाले विलम्ब को अब RISE Application के माध्यम से अति शीघ्र प्रशिक्षण
दिया जा सकेगा। जिसके लिए आज बदायूँ अर्बन क्षेत्र एवं समस्त ब्लाक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर को राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों के द्वारा RISE Application का प्रशिक्षण दिया गया।RISE Application के माध्यम से टीकाकरण में 05 माॅड्यूल की ट्रेनिंग आँनलाइन उपलब्ध होगी। एप्लीकेशन एनड्राइड व आई फोन पर भी कार्य करेगा। प्रथम चरण में सभी नियमित टीकाकरण के 05 माॅड्यूल का प्रशिक्षण दो माह में पूर्ण करेगी। प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरान्त राज्य द्वारा निर्गत प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी सभी वैक्सीनेटर को आॅनलाइन उपलब्ध कराया जा सकेगा। RISE
Application लागू होने के बाद टीकाकरण के सम्बन्ध में टीकाकरण कर्मी को समस्त सूचनायें हर समय उपलब्ध रहेगी। प्रशिक्षण में राज्य स्तर के प्रशिक्षक श्री जे0एस0 गुप्ता, जे.एस.आई., श्रीमती रजनी राजपूत, स्वास्थ्य विभाग की ओर से डा. रामेशवर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा. मो।असलम, डा. मोहन झा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर, टीकाकरण सहयोगी संस्थाअेां के प्रतिनिधि डा. पलवीन कौर, एस.एम.ओ., सी.एस.ओ. कोर्डिनेटर, मो. रऊफ, अरविन्द गुप्ता, वी.सी.एम. आदि उपस्थित रहे।