
बरेली में दर्ज हुई FIR — गैंगस्टर एक्ट लगेगा, संपत्तियां जब्त होंगी
बदायूं। निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोप में अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड के निदेशकों पर अब बरेली में भी कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। पूर्व भाजपा नेता सूर्यकांत मौर्य और उनके भाई शशिकांत मौर्य के खिलाफ बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में पहली FIR दर्ज हुई है। वहीं बदायूं पुलिस ने दोनों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दोनों भाइयों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया जा चुका है।
बरेली की महिला कर्मचारी ने दर्ज कराई FIR
बारादरी क्षेत्र के कटरा चांद खां निवासी विनीता मौर्य, जो नगर निगम में कार्यरत हैं, ने आरोप लगाया कि अमर ज्योति लिमिटेड, अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड और अमर ज्योति हायर परचेज एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड नाम की कंपनियों के जरिए सूर्यकांत, शशिकांत, श्रीकांत व उनके साथियों ने जनता से आरडी, एफडी आदि स्कीमों में पैसा जमा कराया। विनीता मौर्य ने स्वयं डेढ़ लाख रुपये जमा किए थे।
दफ्तर बंद कर फरार, संपत्तियां बेचने की कोशिश
विनीता का कहना है कि पॉलिसी की अवधि पूरी होने से पहले ही कंपनी का दफ्तर बंद कर आरोपी फरार हो गए। उन्हें यह भी जानकारी मिली है कि आरोपी अपनी संपत्तियां बेचने की फिराक में हैं। जब उन्होंने पैसे मांगे तो उन्हें धमकाया गया और फर्जी रसीदें देकर रकम हड़प ली गई।
बरेली पुलिस भी आई एक्शन में
एसएसपी के निर्देश पर बारादरी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और सभी आरोपियों पर कार्रवाई की तैयारी है। बदायूं कोतवाली में पहले ही इन पर केस दर्ज हैं, और एसआईटी गठित की गई थी, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। अब बरेली पुलिस के सक्रिय होने से कार्रवाई की गति तेज होने की संभावना है।
संपत्तियां होंगी जब्त, हिस्ट्रीशीट खुलेगी
अमर ज्योति कंपनियों का संचालन कटरा चांद खां स्थित मकान से हो रहा था। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पुलिस को मुखबिरों से लगातार इनपुट मिल रहे हैं। बरेली रेंज के डीआईजी अजय कुमार साहनी ने स्पष्ट किया है कि जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वालों के खिलाफ किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी।
बरेली पुलिस अब आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी कर रही है, वहीं बदायूं पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत उनकी संपत्तियों को जब्त करेगी।

शकील भारती संवाददाता