बदायूं। जिलाधिकारी से शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के खेड़ा नवादा-श्याम नगर मार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने अवैध रूप से संचालित सायरा अस्पताल को सील कर दिया।
जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय के आदेश पर सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने टीम गठित की। छापेमारी में अस्पताल चालू मिला, लेकिन स्टाफ और संचालक मौजूद नहीं थे। बाद में बुलाए गए संचालक मोहम्मद ज़ीशान ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया है, पर जांच में सामने आया कि दस्तावेज डॉ. अंकित पुरोहित के नाम पर हैं। जबकि डॉ. पुरोहित का कहना है कि उन्होंने अपने कागज दिए ही नहीं।
टीम ने पुलिस बुलाकर अस्पताल सील कर दिया। कार्रवाई से इलाके के कई झोलाछाप क्लीनिकों में हड़कंप मच गया और उन्होंने दुकानें बंद कर दीं।


शकील भारती संवाददाता