अहमद नबी कादरी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

 वफाती मियां ने उन्हें हाथ के पंजे का बैच लगाकर एवं फूल माला पहनकर स्वागत किया

बदायूं। 25 अगस्त शहर के मोहल्ला नई सराय में मुख्तार हुसैन के आवास पर आज शहर कांग्रेस कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें मशहूर शायर जिन्हें लोग शायरी की दुनिया में अहमद अमजदी के नाम से जानते और पहचानते हैं आप सामाजिक साहित्यक सांस्कृतिक संस्था कारवान ए अमजदी अकादमी के संस्थापक एवं अध्यक्ष भी हैं अहमद अमजदी कादरी ने कांग्रेस पार्टी मे अपनी आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

इस मौके पर मौजूद शहर अध्यक्ष चौधरी वफाती मियां ने कहा कि समाज के हर वर्ग का ध्यानअब कांग्रेस की तरफ बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। क्योंकि मौजूदा सरकार में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार और नफरत का बोलबाला रहा है।
उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी व प्रियंका गांधी  समाज के हर वर्ग की आवाज को बड़ी मजबूती से उठा रहे है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के सचिव सैयद जाविर जेदी ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए हमें और आप सबको काफी मेहनत करने की जरूरत है।

अहमद अमजदी कादरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसी पार्टी है जिसकी जडे पाताल तक हैं इस पार्टी ने देश के लिए बहुत कुछ दिया है यहां तक की अपनी जान की कुर्बानी तक दी है। मगर कुछ फिरका परस्त तकतें हैं। इन पार्टी को बा उनके वंशजों को मिटाना चाहती हैं। उनका यह मंसूबाह कभी पूरा नहीं होगा आज जो पूरी दुनिया चंद्रयान 3 के सफल होने का जश्न मना रही है। यह इस संस्था इसरो द्वारा बनाया गया हैं।
इस मौके पर शहर कोषाध्यक्ष हाजी नजीर खान जिला सचिव रिफाकत हुसैन शहर महासचिव अमन खान पूर्व पीसीसी सदस्य नईम खान जिला सचिव लाल मिया चौधरी राजवीर सिंह तरंग बिलाल हुसैन मुख्तार हुसैन गुड्डू भाई फखरुल हसन अंसारी शाहनवाज अहमद अंसारी राकेश इकरार अली बबलू भाई आदि लोग मौजूद रहे।

शकील भारतीय संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *