
बदायूँ । अखिल भारतीय आंगनवाड़ी कर्मचारी महासभा की मासिक बैठक का आयोजन मालवीय आवास गृह बदायूं पर किया गया ।बैठक को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष मोर

श्री गुप्ता ने कहा की सरकार काम का बोझ आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों पर बढ़ाती जा रही है। अब राशन वितरण में भी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा की आंगनवाड़ी कार्यकत्री को भी प्राईमरी स्कूल की तरह गर्मियों की छुट्टी मिलना चाहिए ।इस

भीषण गर्मी में छोटे बच्चे केंद्रों पर कैसे आए, और अगर केंद्र पर बच्चे आते हैं । तो उन्हें बीमारी का खतरा बना रहता है। इसलिए शासन प्रशासन के लिए चाहिए कि आंगनवाड़ी केंद्रों को भी गर्मियों में बंद रखा जाए। एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा 3 सूत्रीय मांग पत्र ए आर ओ श्रीमती प्रतिभा सक्सेना के लिए ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मांग की गई गर्मियों की छुट्टी ,रुका हुआ मानदेय आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं का, तथा समूह द्वारा राशन आंगनवाड़ी को हस्तगत कराना आदि। बैठक में निर्णय हुआ कि मासिक बैठक प्रत्येक महीने के आखिरी रविवार को हुआ करेगी। इस मौके पर मोर श्री गुप्ता ,निशा सक्सेना ,प्रीति शर्मा ,मोहिनी शर्मा ,खजाना देवी, उषा देवी, वीर वाला, राजबाला, अनीता,सि रोमा देवी, मधु शर्मा आदि मौजूद रही।
शकील भारती ब्यूरो चीफ




