आकाशवाणी रामपुर से प्रसारित होंगी शम्स मुजाहिदी की ग़ज़लें

बदायूं। जनपद के वरिष्ठ शायर मुहम्मद शमसुद्दीन “शम्स मुजाहिदी” की ग़ज़लों का प्रसारण आकाशवाणी रामपुर से किया जाएगा। हाल ही में उनकी ग़ज़लों की रिकॉर्डिंग रामपुर आकाशवाणी केंद्र पर हुई थी। अब इन ग़ज़लों का प्रसारण कार्यक्रम “शेरी नशिस्त” के तहत 21 सितंबर, रविवार सुबह 9:30 बजे आकाशवाणी रामपुर से होगा।

शम्स मुजाहिदी अपनी बेबाक शायरी, पत्रकारिता और समाजसेवी कार्यों के लिए प्रसिद्ध हैं। वर्तमान में वे उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव एवं पदेन जेल वीक्षक हैं। उन्होंने न केवल बदायूं बल्कि अन्य जनपदों में भी अपने कलाम पेश किए हैं। उनकी रचनाएँ समाज में व्याप्त विसंगतियों पर करारा प्रहार करती हैं, साथ ही आमजन की पीड़ा को निडरता से सरकार तक पहुँचाने का माध्यम भी बनती हैं।

इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने अपने अभिभावकों और अपने उस्ताद, वरिष्ठ शायर डॉ. मुजाहिद नाज़ बदायूंनी को दिया।

इस अवसर पर अनेक शायरों, कवियों और समाजसेवियों ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं। बधाई देने वालों में शायर अहमद अमजदी, सुरेंद्र कुमार नाज़, अशोक खुराना, आज़म फरशोरी, सादिक अलापुरी, राजवीर सिंह तरंग, इकबाल मुजाहिदी, नेत्रपाल सिंह शैलानी, पूर्व प्रधानाचार्य खिज़र अहमद, पूर्व प्रधानाचार्य सी.पी. सिंह और डॉ. संजीव शाक्य सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे।


शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *