ऑक्सीजन की कमी से मरने वालों की याद में लगाएंगे पौधे

बदायूँ। सदभावना फाउन्डेशन-बदायूॅ यूथस के संयुक्त वृक्षारोपण अभियान के पाॅचवे दिन दरगाह बडे सरकार अहाते में खादिमो के साथ वृक्षारोपण किया गया। इस मौक पर राधेश्याम यादव ने कहा कि जनपद बदायूॅ के रिहायशी इलाके में सर्वाधिक वृक्ष सरकारों में लगे हुए है और हमारे इस अभियान में ऐसे स्थान को चिन्हित कर पौधे लगाए जा रहे है जहाॅ उनकी सुरक्षा हो सके दरगाह बडे सरकार पर जहाॅ लाखों की संख्या में जायरीन आते है भीष्ण गर्मी से बचाने में वृक्ष ही साथ देते है ऐसे में संगठन ने जो बीढा उठाया है वह बहुत महत्वपूर्ण है मु0 रिहान ने कहा कि बरगद के व अशोक पैन्डलम के पौधे लगातार लगाए जा रहे है उनहोने कहा कि यह समय आक्सीजन की कमी का है समाज के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सबका दायित्व है कि पौधो का रोपण करे व उनकी सुरक्षा करे।
बदायूॅ यूथस के अध्यक्ष जिया अन्सारी ने कहा कि जो लोग कोविड के दौरान आक्सीजन की कमी होने से प्राण त्याग चुके है उनकी स्मृति में उनके परिवार के सदस्य के हाथ से एक पीपल का पौधा लगाने पर चर्चा की गई, कहा कि संगठन लगातार वृक्षारोपण करता रहेगा, आम नागरिकांे व सामाजिक कार्यक्र्ताओं से सहयोग की अपील की।
इस मौके पर मु0 शादाब, मंजर पीरजी, फीरोज अली, वसीम अर्शी, खालिद अहमद, सितार उददीन, आसिफ सैफी, मनाजिर अली खा, अजगर गाजी, कासिम अन्सारी, अखलाक, महेन्द्र पाल सिंह, फिदा हुसैन आदि रहे।

सदभावना फाउन्डेशन-बदायूॅ यूथस के संयुक्त वृक्षारोपण अभियान के पाॅचवे दिन दरगाह बडे सरकार अहाते में खादिमो के साथ वृक्षारोपण किया गया। इस मौक पर राधेश्याम यादव ने कहा कि जनपद बदायूॅ के रिहायशी इलाके में सर्वाधिक वृक्ष सरकारों में लगे हुए है और हमारे इस अभियान में ऐसे स्थान को चिन्हित कर पौधे लगाए जा रहे है जहाॅ उनकी सुरक्षा हो सके दरगाह बडे सरकार पर जहाॅ लाखों की संख्या में जायरीन आते है भीष्ण गर्मी से बचाने में वृक्ष ही साथ देते है ऐसे में संगठन ने जो बीढा उठाया है वह बहुत महत्वपूर्ण है मु0 रिहान ने कहा कि बरगद के व अशोक पैन्डलम के पौधे लगातार लगाए जा रहे है उनहोने कहा कि यह समय आक्सीजन की कमी का है समाज के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सबका दायित्व है कि पौधो का रोपण करे व उनकी सुरक्षा करे।
बदायूॅ यूथस के अध्यक्ष जिया अन्सारी ने कहा कि जो लोग कोविड के दौरान आक्सीजन की कमी होने से प्राण त्याग चुके है उनकी स्मृति में उनके परिवार के सदस्य के हाथ से एक पीपल का पौधा लगाने पर चर्चा की गई, कहा कि संगठन लगातार वृक्षारोपण करता रहेगा, आम नागरिकांे व सामाजिक कार्यक्र्ताओं से सहयोग की अपील की।
इस मौके पर मु0 शादाब, मंजर पीरजी, फीरोज अली, वसीम अर्शी, खालिद अहमद, सितार उददीन, आसिफ सैफी, मनाजिर अली खा, अजगर गाजी, कासिम अन्सारी, अखलाक, महेन्द्र पाल सिंह, फिदा हुसैन आदि रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *