बदायूँ ।यूथ व सदभावना फाउण्डेशन के संयुक्त वृक्षारोपण अभियान के तहत आठवे दिन मझिया स्थित सूर्यकुण्ड पर्यटक स्थल प्रांगण में बौद्व भिक्षुओं के साथ वृक्षारोपण किया गया इस मौके पर बदायूॅ यूथ के अध्यक्ष जिया अन्सारी ने कहा बदायूॅ के आस-पास का अत्याधिक बडा कैम्पस सूर्यकुण्ड स्थल का है पूर्व साॅसद धर्मेन्द यादव ने अपने समय में बदायूॅ के लोगों को बेहतरीन सौगात के रूप सूर्यकुण्ड पर्यटक स्थल का निमार्ण कराया।
जरूरत इस बात की है कि समाज के जागरूक नागरिको को ऐसे स्थलों पर नजर रखना चाहिए व इसकी देखभाल करनी चाहिए ताकि बदायूॅ हरा-भरा रह सके। आज के इस कार्यक्रम में अशोक के वृक्ष लगाए गए, इस मौके पर राधेश्याम यादव, महेन्द्र पाल, मु0 अखलाक, रेहान अन्सारी, मु0 शादाब, मयंक देव दीक्षित, प्रधान राजवीर सिंह, प्रज्ञानन्द, विनयप्रिय, विनयरत्न, सत्यज्योति, विनयशील, ओम सिंह सागर आदि रहे।
