आबाद अहमद सिद्दीकी की याद में नवनिर्मित कक्षा का किया गया उद्घाटन

बदायूँ।  आसिम सिद्दीकी मैमोरियल डिग्री कालेज शेखूपुर रोड बदायूँ में कालेज के ट्रेजरार एवं बदायूँ के प्रसिद्ध अधिवक्ता स्वं. आबाद अहमद सिद्दीकी  की याद में कालेज प्रबन्ध समिति द्वारा नवनिर्मित कक्ष का उदघाटन फीता काटकर स्वं आबाद अहमद एडवोकेट के सुपुत्र फाइज अहमद सिद्दीकी के द्वारा किया गया इस अवसर पर अमेरिका से आये हुये कालेज कि प्रेसीडेन्ट नवेद सैयद ने कहा कि आबाद अहमद एडवोकेट कालिज के ट्रेजरार थे व संस्थापकों में से थे उनका कालिज की स्थापना में अविस्मरणीय योगदान रहा है। जिसको कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उनके असमय निधन से आसिम सिद्दीकी मैमोरियल डिग्री कालेज का वहुत बड़ा नुकसान हुआ है। उनकी यादों को संजोय रखने के लिये एवं श्रृद्वांजलि देने हेतु प्रबन्ध समिति की ओर से उनके नाम से कक्षा-कक्ष का निर्माण कराया गया है । कालेज के प्रबन्धक सैयद जोहिब अली ने कालेज के इन्फ्रास्ट्रक्चर के बाद मे विस्तार से बताया। इस अवसर पर सैयद मुनव्वर अली जनियर हाई स्कूल के प्रबन्धक सैयद तनवीर अली, कालेज की प्रबन्ध समिति के सदस्य सालिम फरशोरी, सैयद रूमान रसूल हाशमी, सैयद सरवर अली, आमिर सुल्तानी, मो0 जमीर, फिरोज, कालिज के प्राचार्य डा0 नजीबुल हसन खान, जोया सैयद, शिक्षक सौरभ कुमार तिवारी, शीबा काज़मी, मो0 हबीब काज़मी, फराज खान, प्रबेन्द्र कुमार वर्मा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *