आयते करीमा का करे विर्द, घरों में दे अज़ाने :सज्जादानशीन ।

दरगाह आला हज़रत समेत शहर भर की सभी खानकाहों व मस्जिदों में दुआ को उठे हाथ

बरेली । दरगाह-ए-आला हज़रत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) ने आज बाद नमाज़-ए-जुमा कहा कि कोरोना का कहर देश मे अपने उरूज़ पर है । लोग अपनों को खो रहे है । लातादात लोग मर चुके है । और जाने कितने ही लोग मौत और ज़िन्दगी की जंग लड़ रहे है । इस नाज़ुक हालात में एहतियात (सावधानी) बरतने की सलाह देते हुए कहा कि लोग दवा और इलाज के साथ-साथ वज़ाइफ़, ज़िक्र और दुआओ का खास एहतिमाम करे । उन्होंने सभी मुसलमानों से 18 रमज़ान बरोज़ हफ़्ता उर्स-ए-रहमानी के दिन से अपने-अपने घरों, मस्जिदों, खानकाहों और मोहल्लों में अज़ान देने और आयते करीमा का विर्द करने और मुफ्ती-ए-आज़म हिन्द का अता कर्दा वज़ीफा का एहतिमाम करने को कहा । ताकि ये वबा जल्द से जल्द दुनिया भर से खत्म हो । आखिर में ख़ुसूसी दुआ करते हुए कहा कि अल्लाह हम सब के जान-माल, इज़्ज़त आबरू की हिफाज़त फरमाए और दुनिया को कोरोना की तबाहकारी से महफ़ूज़ फरमाए ।
दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि आज रमज़ान के तीसरे जुमा को दरगाह आला हज़रत समेत शहर भर की सभी दरगाहों, खानकाहों, मस्जिदों में कोरोना खात्मे की दुआ को नमाजियों के हाथ उठे । इमामों ने जंग-ए-बद्र की फ़ज़ीलत के साथ ज़कात और फितरे के हवाले से तक़रीर की ।

शकील भारती ब्यूरो चीफ

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *