
बदायूं समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी ने उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष नरेश उत्तम की स्तुति तथा पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के संरक्षण में बदायूं से आरिफ फरीदी को अल्पसंख्यक सभा का प्रदेश सचिव मनोनीत किया है आरिफ अफरीदी के प्रदेश सचिव बनने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। वहीं भविष्य में कहीं ना कहीं पार्टी को मजबूती प्रदान होगी उनके प्रदेश सचिव बनने के उपरांत उनके समर्थकों बधाई का ताता लगा हुआ।

![]()