बदायूं के आसिम सिद्दीकी मेमोरियल डिग्री कॉलेज की जानिब से एक रोजा अवतार पार्टी की गई जिसमें शहर के लोगों ने शिरकत की रोजा इफ्तार के बाद सभी लोगों ने नमाज अदा की और अल्लाह से दुआ मांगी इस
मौके पर बरेली रोहिलखंड यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने भी शिरकत की बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा युवाओं को बेहतर तालीम लेना जरूरी है अच्छी तालीम के बाद ही छात्र-छात्राएं अच्छे मुकाम पर पहुंच सकते हैं तभी देश की तरक्की हो सकती है डायरेक्टर नवेद सिद्दीकी ने कहा के हर संभव प्रयास है कि छात्र छात्राओं को अपने कॉलेज में बेहतर से बेहतर शिक्षा दी
जाए और यहां से शिक्षा प्राप्त कर वे एक अच्छे मुकाम पर पहुंचे जिससे हमारे कॉलेज का भी नाम रोशन हो और बदायूं का भी नाम रोशन है इस मौके पर डॉ. मौलाना यासीन उस्मानी, वरिष्ठ सपा नेता फ़खरे अहमद शोबी, आमिर सुल्तानी, कॉलेज का समस्त स्टाफ आदि मौजूद रहा।
शकील भारती ब्यूरो चीफ