बदायूँ। आसिम सिद्दीकी मेमोरियल पी.जी. डिग्री कॉलेज, बदायूं में मंगलवार को ताज एन्ड जाकिर सय्यद फाउंडेशन, अमेरिका व आसिम सिद्दीकी एजुकेशनल ट्रस्ट, बदायूं के संयुक्त प्रयास से संचालित छात्रवृत्ति का वितरण किया गया।
जिसके अंतर्गत साइंस, इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी के विभिन्न छात्र-छात्राओं को चैक व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में अमेरिका से आए ताज एन्ड जाकिर सय्यद फाउंडेशन के अध्यक्ष ताजुद्दीन सय्यद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 22 चयनित छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। छात्रवृत्ति
पाकर सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा ताज एन्ड जाकिर सय्यद फाउंडेशन व आसिम सिद्दीकी एजुकेशनल ट्रस्ट शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षित बनाकर एक अच्छा व कामयाब नागरिक बनाने का कार्य करता है। उन्होंने कहा प्रत्येक छात्र-छात्रा के अंदर कोई ना कोई प्रतिभा छिपी होती
है ,शिक्षा छिपी हुई प्रतिभाओं को बाहर लाने का कार्य करती है। कॉलेज के मैनेजर जोहेब अली सय्यद ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया तथा छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर कॉलेज की निदेशक जोया अली सय्यद , मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य सालिम फरशोरी, सलमान अहमद, सय्यद रोमान रसूल हाशमी व प्राचार्य डॉ. नजीबुल हसन खान सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।