आसिम सिद्दीकी मेमोरियल डिग्री कॉलेज में होली मेले का आयोजन किया गया

बदायूं। आसिम सिद्दकी मेमोरियल (पी.जी.) डिग्री कालेज मीरा सराय शेखूपुर रोड, बदायूँ में होली मेला का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजन जैसे गुझिया, वेज विरियानी, पानी पूड़ी, टिक्की, ठन्डाई, चाउमीन, मोमोज, आदि व विभिन्न प्रकार गेम्स तथा विभिन्न घरेलू उपयोग की

वस्तुओं के स्टाल लगाये गये। कालेज के छात्र/छात्राओं व बाहर से आये अथितियों ने उपस्थित व्यंजनो का आनन्द लिया व अनेक प्रकार की वस्तओं की खरीददारी कर मेले की रौनक बड़ाई।
मेले में उपस्थित सभी ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी तथा छात्र/छात्राओं ने होली के गानो पर थिरक कर माहौल को आनन्दमय कर दिया।

इस अवसर पर कालेज के मैनेजर श्री जोहेब अली सय्यद निदेशक श्रीमति जोया अली सय्यद प्रबंध समिति के सदस्य सलमान अहमद रोमान हाशमी व प्राचार्य डा. नजीबुल हसन खाँन ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा विभिन्न प्रकार के व्यौहार हमारे जीवन में खुशी के यादगार पलों को लाते है तथा समाज में भाईचारा बड़ाने का कार्य करते हैं। उन्होने कहा होली रंगो का त्यौहार है जो आपस में गिले शिकवे मिलाकर लोगो के दिलो को जोंड़ने का कार्य करता है। हम सभी को

बढ़-चढ़ कर व हर्षोल्लास के त्यौहारों को मनाना चाहिए।
इस अवसर पर प्रोफेसर, पी के वर्मा, डा. मीना मिश्रा, अफसार अहमद, तैय्यबा खाँन, वर्षा वैश्य, मो.सोहेल, ¬रितिका पंत, जेबा जमीर, शिफा खाँन, अभिषेक सिंह, अरविंद कुमार, वसीम उद्दीन नवेद अहमद, उमरा खाँन समरा साजिद, फुआद अख्तर, साजिद, गुलबहार सहित समस्त स्टाफ सहित कॉलेज के प्राचार्य (डा.नजीबुल हसन खाँन) आदि लोग उपस्थित रहे।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *