बदायूं। दिवाली और अन्य आगामी त्योहारों के अवसर पर नगर के आर.के. रिसोर्ट में आज एक भव्य इनफिनिटी लाइफस्टाइल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक चली इस प्रदर्शनी में कई शहरों के सैकड़ों स्टॉल लगाए गए, जिनमें सजावटी सामान, ज्वेलरी, कपड़े, शूज, हस्तशिल्प, पर्स और अन्य आकर्षक उत्पाद प्रदर्शित किए गए।
महिलाओं की बड़ी संख्या में मौजूदगी से प्रदर्शनी में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रदर्शनी की आयोजक रिचा अशेष, ज्योति शर्मा और रिया ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ और उपहार भेंटकर स्वागत किया।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उझानी की नगरपालिका अध्यक्ष पूनम अग्रवाल, बदायूं की नगर पालिका अध्यक्ष फातिमा रजा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पारुल गुप्ता, व्यवसायी पारुल सचित, कवियत्री डॉ. सोन रूपा विशाल और नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष सैनरा वैश्य शामिल रहीं।


शकील भारती संवाददाता