हुजूर का पैगाम मोहब्बत और के साथ रहे लोग डॉ. मौलाना यासीन उस्मानी
बदायूं के जिला पुरुष व महिला अस्पताल में
चेयरमैन इस्लामी इंटेलेक्चुअल बोर्ड ऑफ़ इंडिया के
डा. मौलाना यासीन उस्मानी ने अपनी टीम के साथ अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड व टीवी वार्ड में जाकर अस्पताल में भर्ती रोगियों को ड्राई फ्रूट धेला आदि का छोटा सा गिफ्ट पैक बनाकर बाटें डॉ. मौलाना यासीन उस्मानी ने कहा कि ईद उल
मिलादुन्नबी यानी हुजूर की पैदाइश के मौके पर हर साल गरीबो को अस्पताल में जाकर रोगियों को गिफ्ट पैक देते हैं। उन्होंने कहा कि गिफ्ट पैक इसलिए कहा ताकि कोई लेने वाला व्यक्ति इस बात से ऐतराज ना कर सके बैग में फल नमकीन बिस्किट ड्राई फूड आदि पैक कर के रोगियों को वितरित किया गया डॉ. मौलाना यासीन उस्मानी ने कहा की हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का पैगाम है कि सभी के साथ मोहब्बत और के साथ पेश आए एक दूसरे की मदद करें यदि कोई बीमार है। तो उसको देखने जरूर जाएं और उसके लिए दुआ करें किसी को ध्यान में रखते हुए हर साल हुजूर के पैदाइश के मौके पर गरीबों को जाकर गिफ्ट पैक बातें जाते हैं।
इस मौके पर समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष अहमद परवेज़ खान, महासचिव शेर अफगन खान,कोषाध्यक्ष तौसीफ अहमद खान,वाजिद अली साहिबबे आलम,अशफाक, इबादूर रहमान, आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।