बहजोई( संभल)। नगर के मोहल्ला गोलागंज निवासी अतुल कुमार भोला की पुत्री उदीसा वार्ष्णेय ने मथुरा के बाबा कढेरा सिंह विद्या मंदिर अकखा से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा, कक्षा 12 , वाणिज्य वर्ग में अध्ययन कर स्कूल में सबसे अधिक प्राप्तांक लाने का श्रेय हासिल किया है। परिजनों ने मिठाई वितरित कर खुशी मनाई।
