उर्स में देश भर से आये हज़ारों ज़ायरीनों ने की शिरकत
बदायूं । दातागंज की मशहूर हस्ती हज़रत मुनव्वर हुसैन और उनके बेटे मुफ़्ती मुज़फ्फर हुसैन तूतिया ऐ हिन्द का सालाना उर्स मदरसा मुनव्वरिया में शानो शौकत के साथ मनाया गया । हज़रात के उर्स में देश भर से आये हज़ारों मुरीदों ने शिरकत कर चादरपोशी और गुलपोशी कर दुआएं मांगी मदरसा मुनव्वरिया के सज्जादानशी और मुफ़्ती मुज़फ्फर हुसैन
साहबज़ादे हसीब मुज़फ्फर उर्फ़ चाँद मियां ने दूर दराज़ से आये जायरीनों का स्वागत किया और दुआए खैर की l
दातागंज के मोहल्ला गौस नगर में स्थित मदरसा मुनव्वरिया में शनिवार को हज़रत मुनव्वर हुसैन और उनके साहबज़ादे मुफ़्ती मुज़फ्फर हुसैन का सालाना उर्स मुबारक का आयोजन किया गया । उर्से मुबारक में हिन्दुस्तान के महाराष्ट्, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, बिहार, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों के हज़ारों ज़ायरीन शामिल हुए । उर्स की परम्परा के मुताबिक सज्जादानशी हज़रत हसीब मुज़फ्फर उर्फ़ चाँद मियां की अगुआई में उनके घर से चादरी जुलूस निकाल कर दोनों बुज़ुर्गों की मज़ार पर चादरपोशी की गयी ।
सज्जादानशी हसीब मुजरफ्फर ने इस दौरान मज़ार शरीफ पर फ़ातिहाखुयानी कर देश की तरक्की और भाईचारा क़ायम रहे की अल्लाह से दुआ की इसके बाद मदरसा प्रागण में मीलाद शरीफ की महफ़िल सजाई गयी जिसमे नामचीन नातखुआओं और तक़रीर करने वाले मौलानाओं ने शिरकत की और कलाम पेश किये । सज्जादानशी हसीब मुज़फ्फर के बेटे तालिबे इल्म अहमद मुज़फ्फर और उनके भतीजे अब्दुल क़ादिर ने क़ुरआन पाक की तिलाबत की महफिले मिलाद का कार्यक्रम रात से शुरू हुआ जो सुबह तक चला रविवार की सुबह दोनों बुज़ुर्ग हज़रात की कुल शरीफ की रस्म अदायगी की गयी और
तवर्रुख तक़सीम किया गया । उर्से में सज्जादानशी के बड़े भाई जमाल मुज़फ्फर उर्फ़ मुहम्मद मियां ने ज़ायरीनों का इस्तक़बाल किया । उर्स में सभासद ऍम फ़ीरोज़, मुहम्मद फ़ाक़िर, इस्हाक़ के साथ विक्की, मुहम्मद नदीम, मुहम्मद वसीम, मुहम्मद शारिक, मजीद, अज़ीम, जावेद, सज्जाद, उस्मान, पप्पू, इरशाद, सलमान, छोटू मंसूरी, चौधरी शमशुद्दीन और पंडित अन्नू शर्मा का विशेष सहयोग रहा।