एआई एम आई एम पार्टी ने शेखुपुर विधान सभा पर पदों का किया विस्तार

बदायूं। ए.आई.एम आईएम पार्टी के जिला कार्यालय शेखूपुर में संगठन विस्तार के लिए मीटिंग आयोजित की गई पार्टी के जिलाध्यक्ष बदायूं अनीश अहमद ने एम.टी रजा को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया,  कदीर को विधानसभा उपाध्यक्ष शेखुपुर, जसीम उमर को विधानसभा महासचिव शेखूपुर, श्री अरविंद कुमार को विधानसभा सचिव शेखूपुर, अब्दुल हन्नान अंसारी को विधानसभा सचिव सहसवान, आबिद मंसूरी को विधानसभा सचिव दातागंज ,मखदूम फैसल को विधानसभा सचिव दातागंज,अल्तमश को ब्लॉक अध्यक्ष म्याऊं ,सोहराब खान को नगर प्रभारी ककराला , वारिश अली,को नगर प्रभारी उसहैत,मोहम्मद अज़हान खान को नगर अध्यक्ष ककराला, जाबिर खां को नगर अध्यक्ष उसहैत, मुशाहिद अली को नगर उपाध्यक्ष उसहैत ,मोहम्मद आजम को नगर प्रमुख महासचिव ककराला, नजमुल हसन को नगर अध्यक्ष बदायूँ, मोहम्मद मुदस्सिर को नगर महासचिव ककराला, मोहम्मद आतिफ को नगर महासचिव ककराला,मोहम्मद फैज़ सकलैनी को नगर महासचिव ककराला ,मोहम्मद सोबान को नगर महासचिव ककराला, अब्दुर्रहीम साहब को नगर सचिव ककराला, नियुक्त किया गया। सभी पदाधिकारियों को निकाय चुनाव 2022 को लेकर दिशानिर्देश दिए गए। और कहां गया की पार्टी पूरे दमदार तरीके से चुनावी मैदान में उतरेगी मीटिंग में जिला अध्यक्ष अनीस अहमद ने बताया कि एआईएमआईएम पार्टी बदायूँ जिले में मजबूती के साथ निकाय चुनाव लड़ेगी।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *