बदायूं।में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा व के अंतर्गत अम्बरीश कुमार सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वारा ओवरलोड, हेलमेट का प्रयोग न करने, सीट बेल्ट का प्रयोग का न करने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने, गलत दिशा में वाहन चलाने के अभियोग में तथा बहजोई इस्लामनगर मार्ग पर स्कूलों वाहनों की चेकिंग कर प्रवर्तन कार्यवाही की गई, जिसमे 06 ओवरलोड वाहनों का चालान कर 05 वाहनों को थानों में सीज करके 1.95 लाख अर्थदंड वसूल किया गया। बहजोई इस्लामनगर मार्ग पर स्कूल के नाम पजीकृत 09 वाहनों के प्रपत्र चेक किए, सभी वाहनों के प्रपत्र सही पाए गए तथा 03 अन्य यात्री वाहन ऑटो रिक्शा का स्कूली बच्चों के परिवहन में संचालन करते पाए जानें पर उनके विरुद्ध चालान कर कार्यवाही की गई
