
– सीएमओ कार्यालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
बहजोई (सम्भल)। स्वास्थ्य विभाग की ओर से नव नियुक्त एएनएम को टीकाकरण के गुर सिखाए गए। प्रशिक्षकों ने टीकाकरण के विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से प्रशिक्षण दिया। दूसरे दिन प्रमाण पत्र वितरण के साथ प्रशिक्षण का समापन हो गया।
सीएमओ कार्यालय में आयोजित एएनएम प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज विश्नोई ने कहा कि एएनएम स्वास्थ्य विभाग की धुरी है। सरकारी सेवा के साथ समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी बहुत ज्यादा हो जाती है, इसलिए एएनएम को चाहिए कि उनके क्षेत्र में कोई भी बच्चा और गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित न रह जाए।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संतोष कुमार और चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार ने टीकाकरण की उपयोगिता पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया। डीपीएम संजीव राठौर ने परिवार नियोजन और गांव स्तर पर होने वाले वीएचएनडी टीकाकरण सत्र प्रबंधन के बारे में बताया।
वैक्सीन मैनेजर अरशद रसूल और चाइ संस्था प्रतिनिधि मु. अनस ने टीकों का रखरखाव, बैक्सीन कोल्ड चेन प्रबंधन, निष्प्रयोज्य चीजों का निस्तारण आदि विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।