बदायूँ। बदायू यूथ के पौधारोपण अभियान के सत्रहवें दिन अध्यक्ष जिया अन्सारी के नेतृत्व में ASMDC कालेज प्राचार्य नजुवल हसन एवम् कालेज प्रबंध समिति के सदस्य सलमान अहमद की गरिमामयी उपस्थिति में ASMDC में कालेज संस्थापक स्व० शाना सिद्दीक़ी की स्मृति में कालेज परिसर में अशोक ,बरगद व जामुन के
पौधे रोपे गये ,
प्राचार्य श्री हसन ने कहा कि हर व्यक्ति को पौधे लगाना चाहिये
यहॉ फ़िदा हुसैन, मु शादाब, ख़ालिद , राधेशयाम, शोख़ी, रेहान, राजकुमार अख़लाक़ व कालेज का स्टाफ से पी०के० वर्मा , फ़राज़, मु०हबीब आदि रहे
