
बदायूँ।एचपी इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर विविध और आकर्षक मॉडल तैयार किए।
कार्यक्रम स्कूल के प्रधानाचार्य संदीप पांडे की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विजेता छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

निदेशक शिवम पटेल ने बच्चों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ आत्मविश्वास और नवीन सोच को बढ़ावा देती हैं। वहीं निदेशिका सेजल पटेल ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में उत्साह और सजीवता भर देती हैं तथा भविष्य में और भी आयोजन होंगे।
पूरे आयोजन के दौरान स्कूल परिसर रचनात्मकता और उल्लास से सराबोर रहा, जिससे स्पष्ट हुआ कि एचपी इंटरनेशनल स्कूल रचनात्मक विकास में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
