
बदायूँ। एचपी इंटरनेशनल स्कूल में “जुनून” स्पोर्ट्स मीट का भव्य आयोजन हुआ। छात्रों ने जोश और ऊर्जा के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक निदेशक शिवम पटेल और निदेशिका सेजल पटेल ने मशाल प्रज्वलित कर की। कक्षा 3 से 12 तक लेमन रेस, आइसक्रीम रेस, सैक रेस, दौड़, साइकिल रेस और रिले रेस का आयोजन किया गया।

शिवम पटेल ने कहा कि “स्पोर्ट्स अनुशासन, मेहनत और टीम वर्क की असली सीख देता है।” वहीं, सेजल पटेल ने खेलों को बच्चों की प्रतिभा और आत्मविश्वास बढ़ाने का बेहतरीन माध्यम बताया।
खेल अध्यापक धर्मेन्द्र गंगवार, पवन और स्वाति के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा। अंत में विजयी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

शकील भारती संवाददाता