
नन्हे सितारों ने रच दिया इतिहास
बदायूं।
एच.पी. इंटरनेशनल स्कूल, बदायूं में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 1 से 3 तक के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने रानी लक्ष्मीबाई, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, पंडित जवाहरलाल नेहरू, भारतीय सैनिकों, डॉक्टरों और अन्य प्रेरणादायक चरित्रों की वेशभूषा अपनाकर अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन किया।

छात्रों की जीवंत प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हर बाल प्रतिभा ने अपने किरदार को इतनी निपुणता से प्रस्तुत किया कि वह दृश्य सजीव प्रतीत हुआ।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री शिवम पटेल ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा, “आज हमारे नन्हे बच्चों ने इतिहास के महानायकों को जैसे जीवंत कर दिया हो। इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल बच्चों में रचनात्मकता को बढ़ावा देती हैं, बल्कि उनमें नेतृत्व क्षमता का भी विकास करती हैं। हमारा विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सदैव समर्पित है।”
प्रधानाचार्य श्री संदीप पांडे ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “बच्चों में छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान करना ही हमारे विद्यालय का उद्देश्य है। इस तरह की प्रतियोगिताएं आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति और देशभक्ति की भावना को सशक्त करती हैं।”
कार्यक्रम का संचालन शिक्षकों व स्टाफ की सक्रिय भागीदारी से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया तथा सभी भाग लेने वाले बच्चों की सराहना की गई।

शकील भारती संवाददाता