एसएमसी उन्मुखीकरण में हुआ सम्मान समारोह

मुख्य अतिथि राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने बांटे प्रमाण पत्र , एसडीएम भी रहीं मौजूद

बदायूँ । ( बज़ीरगंज  )   बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित वजीरगंज ब्लॉक के विद्यालय प्रबंधन समिति के उन्मुखीकरण हेतु नगर  के ग्रीन हाउस में एक भव्य सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया  । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी ज्योति शर्मा व अन्य अतिथिगण मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन हिलाल अहमद ने किया ।

वजीरगंज के ग्रीन हाउस में एसएमसी उन्मुखीकरण संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का शुभारंभ नगर विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर किया । तत्पश्चात कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने

सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण विभाग से आई टीम ने देशभक्ति गीत एवं मतदाता जागरूकत व बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया । इसके पश्चात बीईओ तरुण कुमार ने अपने उद्बोधन में अतिथियों का धन्यवाद प्रकट करते हुए विभाग की उपलब्धियों के बारे में अतिथियों को अवगत कराया । नगर विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने उपस्थित एसएमसी अध्यक्ष , ग्राम प्रधान,

सचिव , शिक्षक , एआरपी को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित करते हुए कहा   कि भाजपा शासन के मार्गदर्शन में बेसिक स्कूलों की स्थिति बहुत अच्छी हो गयी है , कक्षाओं में पंखे लग गए , टाइल्स लगाई जा चुकी है, विद्युत का कनेक्शन हो चुका है शौचालय बन चुके हैं

टेबल, चेयर, डेक्स, बेंच आ चुकी है । अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र स्वाभिमान से शिक्षा ग्रहण करते हैं । कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहे हिलाल अहमद ने कहा कि विद्यालय का विकास  शिक्षक ,ग्राम प्रधान एवं एस एम सी सदस्यों के ताल  मेल और आपसी सामंजस्य के कारण ही सम्भव है और ये कार्यक्रम इस संबंध और

सामंजस्य को मजबूत बनाने के उद्देश्य से ही आयोजित किया गया है । इसी क्रम में एआरपी धर्मेंद्र कुमार व सुभाष शंखधार ने भी विभाग की उपलब्धियां व मिशन प्रेरणा पर अपने अपने विचार रखे ।
कार्यक्रम में  नगर विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता के अतिरिक्त एसडीएम ज्योति शर्मा ज़िला पंचायत सदस्या रजनी सिंह भाजपा नेता राहुल वार्ष्णेय नगर पंचायत कार्यालय अधीक्षक शोएब खा एडीओ पंचायत रंजीत सिंह एडीओ आइएसबी सुरेश गुप्ता एवं प्रधानगण व एसएमसी में राहुल सिंह रमेश सिंह उदयप्रताप सुनीता जैनुदीन सैफ़ी सरोज देवी रऊफ खा विमला देवी रजनी भूरी बेगम आदि सैकड़ों अतिथिगण मौजूद रहे ।  जिसमें प्राथमिक विद्यालय रहरिया के एसएमसी के अध्यक्ष श्री बुद्ध सेन को प्रमाण पत्र वितरित किया गया जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी श्री तरुण कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह जी बच्चों को पढ़ा भी देते हैं। और उनकी तारीफ की

शिक्षकों में मुख्यता अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता  मंत्री सलमान खान, तारीफ़ अली, प्रभाकर मिश्रा, प्रवीण कुमार, हिलाल अहमद ,गुंजन सिंह ,धर्मेंद्र नीतेश, राजेंद्र शर्मा ,यपप्पू सिंह,  पूजा रानी, अखलाक अहमद, आलोक कुमार, अजय, गुरुदेव शर्मा, अजय रघुनंदन ,अतुल कुमार, आदि अध्यापक गण एवं समस्त कार्यालय स्टाफ मौजूद रहा ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *