ऑनलाइन सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित

खाद्य सुरक्षा विभाग तथा आपूर्ति विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को मिटाने हेतु मांगी जाएगी सूचनाएं।

बदायूँ। भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में गूगल मीट ऐप के माध्यम से केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल के संयोजन में ऑनलाइन सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण शिविर में भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक व व्यवस्था सुधार मिशन के जनक हरि प्रताप सिंह राठोड एडवोकेट द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को सूचना के कानून की बारीकियां बताने के साथ ही लोकहित में प्रयोग के तरीक़े भी बताए गए। आज के सत्र में सुचना कार्यकर्ताओं की व्यावहारिक कठिनाईयो का निवारण किया गया। साथ ही सभी सुचना कार्यकर्ताओं को खाद्य सुरक्षा विभाग एवं आपूर्ति विभाग मे व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने हेतु सुचना मांगे जाने हेतु आवेदन तैयार कराए गए।

इस अवसर पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि नागरिक इस देश के वास्तविक स्वामी हैं। उन्हें व्यवस्था का ज्ञान होना आवशयक हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रमों से नागरिकों को दायित्व बोध कराकर उनमें निगरानी की प्रवृत्ति विकसित करने हेतु निरंतर प्रशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित कर उन्हे सुचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून, पंचायत राज वयवस्था के साथ ही जनोपयोगी एप और पोर्टल व हेल्पलाइन के प्रयोग के प्रति जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रमों का व्यापक प्रभाव भी दिखाई दिया है। नागरिकों के अज्ञान का लाभ उठाकर ही लोकसेवक/ राजकीय सेवक राजा जैसा आचरण कर रहे हैं। सभी प्रशिक्षित कार्यकर्ता अन्य नागरिकों को भी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़े ताकि व्यवस्था परिवर्तन हो सके। प्रशिक्षित सूचना कार्यकर्ता ही व्यवस्था सुधार मिशन का हिस्सा बन सकेंगे। प जून माह के अन्तिम सप्ताह में खाद्य सुरक्षा विभाग व आपूर्ति विभाग में सभी कार्यकर्ता सुचना मांगेगे। आपदा काल में अवसर तलाश रहे भ्रष्ट तत्वों पर सूचना के अधिकार से प्रहार करे।

प्रशिक्षण शिविर में प्रमुख रूप से डाल भगवान सिंह, एम एल गुप्ता, रामगोपाल माहेश्वरी, कैप्टन राम सिंह, डॉ सुशील कुमार सिंह, शमसुल हसन, सतेंद्र सिंह, एम एच कादरी, अखिलेश सिंह, अभय माहेश्वरी, आर्येंद्र पाल सिंह, सुधीर कुमार, अरविंद कुमार, महेश चंद्र, अजय पाल, विपिन कुमार सिंह, असद अहमद, भगवान दास, अमीरुद्दीन, रवि कुमार, मुशाहिद रजा, वेदपाल सिंह, कुलदीप, अजयपाल, ज्ञानेंद्र, आमिर आदि की सहभागिता रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *