बदायूँ।ऑल इंडिया जमात ए सलमानी बदायूं के कस्बा अलापुर निवासी नगर अध्यक्ष नबी अहमद सलमानी को वनाया गया।
नबी अहमद सलमानी ईमानदार कर्मठ जुझारू व्यक्ति है। ऐसे शख्स ही समाज में बदलाव ला सकते हैं। ऑल इंडिया जमात ए सलमानी ने पूरा विश्वास जताते हुए नबी अहमद सलमानी को कस्बा अलापुर का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया
इस मौके पर सलमानी समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है
नबी अहमद सलमानी ने कहा सलमानी समाज ने जो मुझ पर विश्वास किया है उसको पूरी इमानदारी से निभाऊंगा जो
जिम्मेदारी दी है। जिला अध्यक्ष मुख्तार सलमानी ने पूरे भरोसे के साथ उस पर खरा उतरूंगा समाज में फैली बुराइयों को दूर किया जाएगा।
शिक्षा के स्तर को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जाएगा
दहेज जैसी प्रथा जो समाज को खोखला करने वाली रस्में है उनको समाप्त किया जाए जब तक हम शिक्षित नहीं होंगे तब तक कोई समाज और देश तरक्की नहीं कर सकता
हमें अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा की तरफ ले जाना है अच्छी शिक्षा दिलाना है
शकील भारती संवाददाता