
बदायूँ। ऑल इंडिया जमात ए सलमानी बदायूं
शहर नगर अध्यक्ष बिलाल सलमानी को बनाया गया
बिलाल कादरी ने कहा संगठन ने जिला अध्यक्ष मुख्तार सलमानी ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है। उसको पूरी इमानदारी
और भरोसे के साथ निभाऊंगा
समाज में फैली बुराइयों को दूर किया जाएगा
बच्चों को शिक्षा की तरफ ले जाया जाएगा सरकार से हर वह

मांग उठाई जाएगी जिसकी जरूरत सलमानी समाज को है।
जिला अध्यक्ष मुख्तार सलमानी ने कहा जब तक समाज शिक्षित नहीं होगा तब तक कोई भी समाज और देश हमारा तरक्की नहीं कर सकता है। हमें अपने बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा दिलानी है। आपस में मनमुटाव खत्म कर कर देश को मजबूत करें जब समाज मजबूत होगा तभी देश मजबूत हो सकता है। इस मौके पर मौजूद जिला महासचिव ज़ाहिद
सलमानी ने कहा सलमानी समाज का विस्तार पूरे देश प्रदेश में हर जिले में ब्लाक विधानसभा ग्रामीण इलाकों में फैलता बढ़ता जा रहा है। सरकार को पसमांदा मुसलमानों मे जो शिक्षा में पिछड़े हुए हैं। कारोबारी क्षेत्र में पिछड़े हुए हैं। उनका हक मिलना चाहिए आज तक पूरे देश प्रदेश में कोई एक सलमानी को किसी भी राजनीतिक पार्टी ने सम्मानजनक पद नहीं दिया है।
और ना ही किसी पार्टी ने कोई टिकट दिया है अब सलमानी समाज को राजनीति में भी आगे आना है।
इस मौके पर मौजूद सभी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया
जिला संरक्षक अक्कन सलमानी अब्दुल कादिर सलमानी मुजाहिद मियां जान सलमानी आदि मौजूद रहे।
शकील भारती, संवाददाता






