कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुई प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा

बदायूँ 16 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2022(पीईटी) 15 व 16 अक्टूबर 2022 को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुईं। कड़ी निगरानी में शुरू हुई परीक्षा में जिले में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। और जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्टर तैनात किए गए हैं। दो पालियो में परीक्षा संपन्न हुई। पहली

पाली प्रातः 10ः00 बजे से मध्यान्ह 12ः00 बजे तक तथा दूसरी पाली अपरांत 3ः00 से 5ः00 तक संपन्न हुई। सभी केन्द्रो पर प्रथम पाली में 7224 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 4604 उपस्थित एवं 2620 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 7224 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 4726 उपस्थित एवं 2498 अनुपस्थित रहे।

रविवार अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह एवं एसपी सिटी एके श्रीवास्तव ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सतर्कता बरतते हुए सम्पन्न कराई। सीसीटीवी कैमरा और परीक्षार्थियों के आईकार्ड भी चेक किए गए। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती रही। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सम्पन्न हुई। परीक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट भी लगातार निरीक्षण करते रहे।
ब्लूमिंगडेल स्कूल, एनएमएसएन दास डिग्री कॉलेज, डीपॉल स्कूल, राजाराम महिला इंटर कॉलेज, गिंदो देवी महिला महाविद्यालय, केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज, हाफिज सिद्दीकी इस्लामिया इंटर कॉलेज, नगर पालिका इंटर कॉलेज, राजकीय महिला महाविद्यालय, सिंग्लर गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय, मदर ऐंथना स्कूल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, श्री कृष्ण इंटर कॉलेज एवं कुंवर रुकुम सिंह वैदिक इंटर कॉलेज नगला पूर्वी सहित 15 केन्द्रों परीक्षा सम्पन्न कराई गई।

शकील भारती संवाददाता

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *