बदायूं । के कबूलपुरा गौटिया मे गद्दीओ वाली मस्जिद के पास कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया । इस कैंप में पुरुषों की संख्या 71 व महिलाओं की संख्या 80 रही कुल वैक्सीन 151 लोगों को लगाई गई महिलाओं की संख्या अधिक रही कोरोना वैक्सीन के लगवाने के लिए अब मुस्लिम समाज में भी जागरूकता नजर आ रही है। समाजसेवी
बाहिद अली ने वैक्सीन लगवाने वाले लोगों के लिए कुर्सी पर बैठने व पीने के लिए पानी की व्यवस्था का इंतजाम किया और लोगों से अपील करते हुए कहा की लोग कोरोना की वैक्सीन
लगवाएं यह पूर्ण रूप से सुरक्षित है । जिससे इस कोरोना वायरस खातमा हो सके । कैंम्प में मौजूद अंबिका एएनएम, सरिता एएनएम, शम्सीन आशा, मुसर्रत जहां आशा, रुखसाना शाफिया आंगनवाड़ी, कंप्यूटर ऑपरेटर संजीव, समाजसेवी वाहिद अली, राजू भाई, आकिल खान , शकील भारती, आदि लोगों ने कैम्प में सहयोग किया ।