कम्पनी बाग में पार्ट्स की दुकान में लगी आग, लाखो का माल हुआ जल कर खाक

 

बदायूँ। मोहल्ला जालंधरी सराय निवासी एहसान गनी की कम्पनी बाग में पार्ट्स की दुकान हैं जिसे बह अपने घर का पालन पोषण करते थे  7 फरवरी  की शाम को अपनी दुकान रोज की तरह सही से बंद कर के अपने घर गए थे जब वहाँ के आस पास के लोग सुबह को अपनी दुकान खोलने आये तो उन्होंने देखा कि ऐहसान गनी की पार्ट्स की दुकान से आग की लपटें ब धुंआ निकल रहा

था यह देख कर लोगो ने जल्दी आनन फानन में दमकल ( फायर बिग्रेड ) को फोन किया जिसने तुरंत आकर आग को काबू में किया जब आग भुजी तब तक एहसान गनी का दुकान में रखा लाखो का सामान ब जरूरत की चीजें सब जल चुकी थी एहसान गनी का परिवार का इसी दुकान से पालन पोषण चलता था जिससे के चलते उनके परिवार का रो रो कर बुरा हाल है

 शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *