बदायूं से अखिलेश यादव के प्रचार के लिए समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमडल पहुंचा करहल विधानसभा
सैफई। की विधानसभा करहल क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपना नॉमिनेशन कराया है । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अपनी पूरी ताकत प्रचार प्रसार में लगा रहे हैं। क्योंकि यह उम्मीद जताई जा रही है भारी मतों से अखिलेश
यादव की जीत हो इसी को ध्यान में रखते हुए बदायूं जिले से वरिष्ठ समाजवादी पार्टी के नेता का एक प्रतिनिधिमंडल करहल विधानसभा क्षेत्र में घर घर जाकर चुनाव प्रचार कर रहा है यूपी में विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण के लिये सभी दलों ने
ताक़त झोंक दी है ! सत्तारुण भाजपा भी दमखम के साथ सभी सीटों पर मजबूती से खड़ी है वहीं समाजवादी पार्टी भी सभी सीटें हथियाने की जुगत में है करहल विधान सभा मे ऊर्जा भरने के लिये बदायूँ से युवा नेताओं साथ वरिष्ठ नेता रिजवान काजी ने वहां पहुंचकर लोगों से अपील की किसी के बहकावे में ना आए और मतदान अधिक से अधिक करें जिससे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की भारी मतों से जीत हो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चुनाव
प्रचार के लिये जहां कार्यकर्ता दिन रात एक कर संजीवनी देने में तनमन धन से जुटे हैं वहीं बदायूँ जिले से भी समाजवादी पार्टी के तमाम नेता करहल विधान सभा पहुंचकर मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं और यूपी में पुराना इतिहास दोहराते हुए अखिलेश सरकार बनने का दावा कर रहे हैं । बदायूँ से हाजी रिज़बान के साथ मेंबर हारून , सोहेल अहमद , स्वाले चौधरी , फैजान हारून , वीरेंद्र जाटव , सज्जाद कुरैशी , रेहान मियां , फरदीन खान , असलम मियां , नूर इस्लाम , हरिओम , विजेंदर यादव , सतीश यादव व सुभाष मौर्य आदि करहल मैं जाकर विचार किया।