बदायूॅं। समाजिक साहित्यिक सांस्कृतिक कारवान ए अमजद अकादमी के कैम्प कार्यालय मोहल्ला नई सराय में संस्था के अध्यक्ष अहमद अमजदी बदायूॅनी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संस्था महासचिव वरिष्ठ कवि और शिक्षक राजवीर सिंह तरंग का स्वागत और हर्ष व्यक्त किया गया क्योंकि उन्हें
गीतिका/गजल विशेषांक में प्रतिभाग करने हेतु साहित्यकार टीजीटी साहित्य सेवी सम्मान से सम्मानित किया गया है
दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह की पाक्षिक ई पत्रिका का अगस्त द्वितीय पक्ष अंक गीतिका/गजल विशेषांक के रुप में प्रकाशित किया गया। विशेषांक के अतिथि सम्पादक साहित्यकार एवं दि ग्राम टुडे के उत्तराखंड सह प्रभारी नवनीत चौधरी विदेह रहे। गीतिका/गजल विशेषांक में प्रतिभाग करने वाले 30 साहित्यकारों को आनलाइन टीजीटी साहित्य सेवी सम्मान 2023 सम्मान से सम्मानित किया गया।कारवान ए अमजद अकादमी बदायूॅं के अध्यक्ष अहमद अमजदी बदायूॅनी ने कहा के यह हमारे लिए और हमारे शहर के लिए सम्मान की बात है। कि हमारे शहर के एक होनहार शिक्षक/ कवि को सम्मानित किया गया इसके लिए हम दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह का आभार व्यक्त करते हैं बैठक में
मु० अली, पारस सिंह, शाहनवाज़, महेश बाबू, श्री रघुवीर सरन जी, अनुराग गौतम, बिलाल बदायूॅनी, शम्म बदायूॅनी, अनिल कुमार, , बी पी सिंह गौतम, अमन मयंक शर्मा आदि उपस्थित रहे।