भारतीय संविधान सुरक्षित रहेगा तभी देश सुरक्षित रहेगा
बदायूं। बिसौली 25 नवंबर संविधान दिवस की पूर्व कि संध्या पर आयोजित स्वाभिमान के वास्ते, संविधान के रास्ते, संविधान बचाओ ,देश बचाओ, कार्यक्रम के अंतर्गत कस्बा बिसौली में अन्नपूर्णा धर्मशाला पर पीसीसी सदस्य जिला कोषाध्यक्ष डॉक्टर सुशीला कोरी की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी
नेता सतीश चंद्र मिश्रा व विशिष्ट अतिथि पीसीसी सदस्य शहर अध्यक्ष चौधरी वफाती मियां रहे
इस मौके पर सभी कांग्रेस जनों ने संविधान बचाने की शपथ ली
इस मौके पर गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेता सतीश मिश्रा ने कहा कि आज देश में ऐसी पार्टी राज कर रही हैं जो संविधान को बदलना चाहती हैं हमारा संविधान
सुरक्षित रहेगा तभी देश सुरक्षित रहेगा हम सब भारतवासियों को संविधान की रक्षा करनी है और उसके सिद्धांतों पर चलना है हमारे भारत के संविधान ने भारत वासियों को बहुत कुछ दिया है
विशिष्ट अतिथि चौधरी वफाती मियां ने कहा कि हमारा भारतीय संविधान सारी दुनिया के संविधान से अच्छा है इसमें समानता का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के विरुद्ध अधिकार,धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार, संस्कृति व
शिक्षा का अधिकार,जैसे कई अधिकार इस संविधान ने हमें दिए हैं सभी नागरिकों को सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक ,न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म, और उपासना की आजादी इस संविधान ने हमें दी है। हमें दिए मौलिक अधिकारों पर ही हम इस देश में खुली सांस ले रहे हैं अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष हाजी नुसरत अली ने कहा कि
हम सभी देशवासी उन महापुरुषों को भी याद करें जिन्होने यह संविधान हमें दिया जिसमें बाबा भीमराव अंबेडकर जी मौलाना अबुल कलाम आजाद पंडित जवाहरलाल नेहरू डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद सरदार वल्लभभाई पटेल केएम मुंशी गोपाल स्वामी मोहम्मद सादुल्लाह माधव राव आदि लोगों को हमें नहीं भूलना चाहिए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉक्टर सुशीला कोरी ने सभी का आभार व्यक्त किया गोष्टी को प्रदेश सचिव सैयद जाविर जैदी जिला प्रवक्ता अनिल उपाध्याय पीसीसी सदस्य जिला महासचिव डॉक्टर रामरतन पटेल सूरज गीहार उमेश चंद्र मिश्रा डॉक्टर जीशान धर्मवीर सिंह आदि नेभी संबोधित किया गोष्ठी का संचालन पीसीसी सदस्य सुधीर उपाध्याय ने किया इस मौके पर योगेश शर्मा मुशाहिद सैफी अवनीश यादव मुकर्रम अली सर्वेंद्र यादव छोटे सिंह सलीम अली सदाकत अली अंसार अली सुखराम सिंह डॉक्टर जीशान मोहम्मद सफीक फैजान खान जुबेर खान निर्मल सिंह अयूब सर्वेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।